बिजनौर, मई 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों, अतिरिक्त डॉरमेट्री के लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महात्मा विदुर सभागार में मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम देखा गया। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम जसजीत कौर ने कार्यक्रम के दौरान निपुण भारत, एजुकेशनल बोर्ड स्टूडियो एवं शतरंज के खेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों, अनुदेशकों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र तथा स्कूलों को टेबलेट प्रदान किए। सोमवार को प्रभारी मंत्री जनपद कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में कल...