देवरिया, जुलाई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। ईसीसीई एजुकेटर्स के प्रथम बैच के 112 एजुकेटर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इसमें प्रशिक्षुओं को वालवाटिका के शिक्षण के उद्देश्य विकास के क्षेत्र, वार्षिक योजना, शिक्षण के नौ थीम्स, दैनिक योजना समेत शिक्षण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रशिक्षकों ने विस्तार से दी। मुख्य अतिथि लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) मदन मोहन] विशिष्ट अतिथि सदर बीईओ देवमुनि वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। लेखाधिकारी ने कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बुनियादी शिक्षा को बेसिक शिक्षा की नींव माना है। उनका कहना है कि बुनियादी शिक्षा जितनी मजबूत होगी बच्चों का शैक्षिक विकास उतना ही अच्छा होगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहाकि आईसीडीएस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के आपसी समन्व...