बुलंदशहर, जून 16 -- बेसिक स्कूलों में आरटीई के मानकों पर खोले गए तबादलों में मेरठ व सहारनपुर मंडल के जिलों में एक भी पद नहीं हैं। केवल पूर्वांचल के जिलों में पद हैं। पद न होने के कारण दूसरे जिलों से यहां आने वाले शिक्षकों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है। बुलंदशहर सहित एनसीआर के जिलों में काफी शिक्षक दूरस्थ के जिलों से आना चाहते हैं, क्योंकि इनका गृह जनपद यहीं पर है। केवल 15 जिलों में शासन ने पद खोले हैं। आरटीई के मानक को देखते हुए शिक्षक इन्हीं जिलों के स्कूलों में तबादलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। नजदीकी में केवल बदांयू व संभल के जिले हैं इन जिलों में केवल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल खाली हैं। अंतरजनपदीय व अन्त: जनपदीय तबादलों में पारस्परिक नियम लागू होने के कारण ज्यादा शिक्षकों के तबादले नहीं हो सके हैं तो दूसरी तरफ अब जो तबादले खोले गए हैं ...