सुल्तानपुर, मार्च 5 -- ईसीसीई एजुकेटर पद के लिए 80 हजार रुपए की मांग सीडीओ की सख्ती पर एलाक्षी निदेशक जांच के घेरे में समग्र शिक्षा विभाग के डीसी ने दर्ज कराया है मुकदमा सुलतानपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीडीओ के कड़े तेवर पर ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए 80 हजार रुपए की वसूली करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के डीसी इमरान के नाम पर ईसीसीई एजुकेटर भर्ती को 80 हजार रुपए की मांग की गई थी। सीडीओ के आदेश पर डीसी ने एलाक्षी निर्देशक प्राइवेट लिमिटेड पवन सिंह और विजय पाल सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर में समग्र शिक्षा के डीसी इमरान अहमद पुत्र शमशाद अहमद निवासी ग्राम वजूपुर ने कहा है कि 16 फरवरी 2025 को बीएसए को दूरभाष के माध्यम से किसी अज्ञान ...