मथुरा, मई 2 -- मथुरा,बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा परिषदीय शिक्षकों पर यू-डायस का ड्रॉपबॉक्स खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। बिना पर्याप्त प्रशिक्षण के और बिना वाजिब समस्या जाने विभाग द्वारा शत-प्रतिशत निस्तारण का आदेश दिया गया है। अब शिक्षक पसोपेश में है कि किस तरीके से ड्रॉपबॉक्स से छात्रों को डिलीट करें जिससे वह कार्रवाई की जद में आने से खुद को बचा सकें। यू-डायस पर डिलीट किए जाने वाले छात्र ड्रॉपबॉक्स में चले जाते हैं। यह छात्र तब तक ड्रॉपबॉक्स में पड़े रहते हैं, जब तक कि कोई अन्य स्कूल इनको इम्पोर्ट न कर ले या फिर इन छात्रों को निष्क्रिय न किया जाए। निष्क्रिय करने का अर्थ है, कि संबंधित छात्र पढ़ाई छोड़ चुका है, लेकिन शासन का दबाव है, कि कक्षा आठ के बाद भी कोई बच्चा पढ़ाई न छोड़े। इसकी जिम्मेदारी भी बेसिक के शिक्षकों को द...