गोंडा, अक्टूबर 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह जिले के सैकड़ों बेसिक शिक्षक विश्नोहरपुर गांव सांसद कैसरगंज करण भूषण सिह के आवास पर पहुंचे। शिक्षकों ने सांसद ने भेंटकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की। साथ ही जनपद में बेसिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्या के निदान के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। साथ ही ज्ञापन को प्रधानमंत्री के समक्ष रखकर वार्ता के लिए भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्...