हापुड़, अगस्त 26 -- बीएसए की कार्यशैली के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दोपहर 2 बजे से शुरू किया गया। धरने को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ एससी एसटी शिक्षक संघ द्वारा भी समर्थन दिया गया। वक्ताओं ने शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार दोपहर अनेक शिक्षक एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए की कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने 40 बिदुओं पर जांच की मांग उठाई। शिक्षकों ने बताया कि जिलाधिकारी हापुड़ के 28-7-2025 की वार्ता में दिए गए निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सत्र परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक ...