वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बेसिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। पूर्व में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किया था। उन्हीं के निर्देश के आलोक में 2018 के बाद हुए पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में बेसिक शिक्षकों से बीएलओ का कार्य नहीं कराया गया था। यह कहना है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह का। बुधवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा है कि वाराणसी में बेसिक शिक्षकों द्वारा बीएलओ. ड्यूटी के विरोध के चलते संघ की मांग पर 13 जून 2018 को ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समुचित निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया गया कि तत्समय गतिमान बीएलओ. के रूप में शिक्षकों से 30 जून 2018 तक कार्य पूर्ण कराया जाय। साथ ही आगे होने वाले पुनरीक्षण कार...