रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- खटीमा, संवाददाता। क्षेत्र के 33 प्राथमिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाए जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। नाराज शिक्षकों ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल ड्यूटी निरस्त कराने की मांग की। पालिकाध्यक्ष ने एसडीएम तुषार सैनी से फोन पर वार्ता कर उच्चतम न्यायालय और शासन के निर्देशों के अनुसार शिक्षकों को बीएलओ कार्य में न लगाकर पूर्ववत अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की बात कही। शिक्षकों ने कहा कि उत्तराखंड शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्यों में नहीं लगाया जा सकता। इसके बावजूद विकासखंड खटीमा में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाया गया है, जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य, मध्याह...