सुल्तानपुर, अगस्त 15 -- सुलतानपुर,संवाददाता। पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेसिक शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी सौंपे जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताया है। गुरुवार को संघ के मंडल मंत्री अयोध्या एवं जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिला और शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की। शिक्षकों की संख्या को देखते हुए डीएम ने वार्ता के लिए बुलाया: जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि डीएम को ज्ञापन सौंपने से पहले शिक्षक तिकोनिया पार्क में एकत्र हुए और वहां से कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों की अधिक संख्या देखते हुए डीएम ने संघ के चार पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। वार...