झांसी, नवम्बर 22 -- बुन्देलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सहायक शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें शिक्षकों का बेसिक चयन वेतनमान शीघ्र लगाए जाने की मांग की। संघ के प्रदेश महामंत्री देवेश शर्मा ने ज्ञापन देकर मांग की है कि मंडल के सभी जिलों में सैकड़ों शिक्षकों को सेवा करते हुए दस वर्ष से अधिक समय हो गया है तो वो चयन वेतनमान के लिए अर्ह हो गये हैं लेकिन उनका चयन वेतनमान लम्बित हैं जिन्हें ऑन लाइन स्वीकृत होना है जिसके लिए सभी की सेवा पुस्तिका अपडेट होना जरूरी है परन्तु अभी तक ये कार्य विभागीय स्तर से अधूरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...