सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ललिता इंटर कालेज प्रांगण में गुरुवार को न्याय पंचायत शाहपुर के वर्ष 2025-26 की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने गायन, नृत्य, नाटक, दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कंपोजिट शाहपुर के यशपाल प्रथम व प्रावि डेगहाजोत कस्तूरी के अर्पित ने दूसरा स्थान जबकि बालिका वर्ग में प्रावि महनुआ की जान्हवी ने पहला व प्रावि चौखड़ा की आमिना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक में प्रावि. चौखड़ा के अंश पहले व कंपोजिट शाहपुर के यशपाल दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग, बालिका वर्ग एवं खो-खो में प्रावि. चौखड़ा के बच्चे अव्वल रहे। जूनियर वर्ग बालक वर्ग की ...