बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती। न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिला पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ सल्टौआ के अध्यक्ष दुर्गेश यादव व एआरपी बब्बन पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव ने भास्कर दूबे व चंद्र शेकर पांडेय के साथ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। टीम गेम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिला एवं प्राथमिक संवर्ग में रामपुर मुड़री की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही। बालक प्राथमिक संवर्ग में 50 मीटर दौड़ में आमां कर्महिया के शिवा प्रथम, बालिका संवर्ग में रामपुर मुड़री की इल्मा ने बाजी मारी। ब्लॉक के मेंटर व डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता इमरान, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष कुमार मिश्र, गिरजेश सिंह, अविनाश दुबे, रमेश चंद्र चौधरी, भास्कर दूबे, चंद्रशेखर पांडेय, स...