सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विभागीय चहलकदमी तेज हो गई है। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता 17 व 18 नवंबर को व जनपद स्तर की प्रतियोगिता 20 व 21 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता के स्थल का निर्धारण संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे और जनपद स्तर की प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जूनियर स्तर के बालक व बालिकाओं की टीम पीटी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्राथमिक स्तर के प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ एथलेटिक्स, कबड्डी,खो-खो की प्रतियोगिताएं संपन्न कराए जाएंगे। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को सहयोगात्मक भाव से सफल आयोजन के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दु...