सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर।बेसिक स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज परिसर में किया गया है। जिसका शुभारंभ सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार ने बीईओ अशोक कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्वलन व झंडा रोहण कर किया। इसमें संकुल स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद बच्चों द्वारा मार्च पास्ट सलामी व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एसडीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करते हैं। बीईओ ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में 50, 100 200 आदि की दौड़, खो खो कबड्डी, लंबी कूद ,ऊंची कूद व अन्य खेलों का आयोजन किया जाना है। आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए विभाग के स्तर पर अध्यापकों व अनुचरों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र...