शामली, जून 21 -- शुक्रवार को क्षेत्र के गांव लिसाढ़ स्थित जनता इंटर कॉलेज में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान कौशल विकास मंत्रालय की ओर से कौशल-रथ छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की बेसिक ट्रेनिग व प्रशिक्षण लेने के बाद प्रमाण पत्र वितरण किये। मौके पर गांव लांक निवासी 21, बहावडी निवासी 21 और गांव लिसाढ निवासी 21 कुल 63 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर डीएम अरविन्द चौहान, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक, थाम्बेदार बाबा श्याम सिंह, पूर्व विधायक राव वारिश, ऋषिराज राजड़, मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...