लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में चल रही बेसिक की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक समारोह का समापन बुधवार की शाम को चैम्पियन ट्राफी वितरण के साथ हुआ। पलिया ब्लॉक ओवरऑल चैम्पियन रहा, जबकि लखीमपुर ब्लाक उपविजेता रहा। वहीं पीएमश्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताओं में निघासन ब्लॉक ने चैम्पियनशिप जीती। बीएसए प्रवीण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने शिक्षक संघ अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी के साथ विजेता व उपिवजेता ब्लॉकों के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बुधवार की सुबह दूसरे दिन भी मैदान पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दमखम दिखाया। बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन पीएमश्री विद्यालयों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किय...