बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जल्द डीबीटी की धनराशि मिलने वाली है। ये वह बच्चे हैं जिनके द्वारा दिये गये एकाउंट नंबर आधार से लिंक नहीं थे या फिर कोई और कारण था। खाते से आधार लिंक कराने के बाद अब डीबीटी के लिए बीईओ के माध्यम से डेटा मुख्यालय जा चुका है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये प्रति बच्चा की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि बच्चे के द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिभावक के एकाउंट में जाती है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में सत्र शुरुआत के कुछ माह बाद 2,71,966 बच्चों के लिए डीबीटी का लाभ मिल गया, लेकिन 27,776 बच्चे डीबीटी का लाभ लेने को रह गये। ये वह बच्चे हैं जिनके अभिभावक द्वारा बैंक एकाउंट से आधार लिंक नहीं कराये गये। बीएसए ने शेष बच्चों डेटा प्रा...