लखीमपुरखीरी, जून 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद बेसिक के स्कूल सोमवार से खुल गए। हालांकि बच्चों की अभी छुट्टी रहेगी। शिक्षक स्कूलों को जाकर विभागीय कामकाज पूरे करेंगे। वहीं स्कूलों की साफ सफाई करवाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। गर्मी की छुट़्टियों के बाद 16 जून से परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य की शुरुआत होनी थी। बताते हैं कि गर्मी को देखते हुए बच्चों की अभी छुट्टी रहेगी। वहीं शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। शिक्षकों को अभिलेख कंपलीट करने हैं। स्कूल बंद रहे हैं इसलिए बच्चों के स्कूल आने से पहले स्कूलों, कक्षा कक्षों की अच्छी तरह से सफाई कराई जाएगी। शिक्षक डीबीटी सहित अन्य काम पूरे करेंगे। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शिक्षक स्कूलों को जाकर पेंडिंग विभागीय काम पूरे करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...