बागपत, मई 12 -- बेसिक स्कूलों के बाद अब माध्यमिक शिक्षा के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित माध्यमिक स्कूलों में भी समर कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों को साइबर सुरक्षा की भी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने आदेश जारी किए है। डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि महानिदेशक ने आदेशों में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए 21 मई से 10 जून तक माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेंगे। कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना, टीमवर्क, आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक- सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना है। जनपद स्तर पर समर कैंप के आयोजन...