अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और प्रवक्ता आईआईटी कानपुर से डिजिटल साक्षरता का पाठ पढ़ेंगे। जिससे वह छात्रों को डिजिटल साक्षरता, कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित कंप्यूटर पढ़ाई में पारंगत कर सकेंगे। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्य व प्रवक्ता देश के प्रतिष्ठित तकनीकी व प्रबंधन संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल करेंगे। बाद में वे प्रशिक्षण में सीखी आधुनिक तकनीक से बच्चों को भी प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता, कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित कंप्यूटर पढ़ाई को शामिल किया गया ...