मेरठ, जुलाई 8 -- मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय आहवान पर मेरठ जनपद में बेसिक शिक्षा कार्यालय पर संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल पेयरिंग के विरोध में धरना प्रदर्शन कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। धरना स्कूल शिक्षण के बाद दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक चला। साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने भी धरनास्थल पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश तोमर ने पेयरिंग को लेकर तमाम समस्याओं को उजागर किया। पेयरिंग के नाम पर विद्यालय बंद करना और विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधान अध्यापकों को सर प्लस घोषित किया जाना, विद्यालय की दूरी बढ़ने से छोटे बच्चों को बुनियादी शिक्षा से वंचित करना, हजारों रसोइयों की सेवा स...