शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक जैतीपुर के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल बेहटा मुरादपुर के बच्चों को एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें मिल के चीफ इंजीनियर महेंद्र सिंह यादव द्वारा मिल की मशीनरी के बारे में एवं चीनी निर्माण की प्रक्रिया में क्रेन द्वारा गन्ना डालने के स्थान से लेकर चीनी निकलने तक की पूरी प्रक्रिया को दिखाते हुए जानकारी दी गई। एक्सपोजर विजिट का बच्चों ने खूब आनंद लिया। बच्चों को स्टेशनरी किट और बैग, शर्ट, कैप, पानी बॉटल, भोजन के पैकेट दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा, श्यामप्रताप सिंह, ऋतु गौड़ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...