लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि 29 मार्च को ही बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटा जाएगा। निदेशक बेसिक शिक्षा ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं शुरू कराने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया है इस बीच बेसिक के करीब 1700 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड की परीक्षा में लगी है ऐसे में स्कूलों में बच्चों की तैयारी कैसे होगी यह बड़ा सवाल है। बेसिक शिक्षा के जिले में 3105 स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों में करीब पांच लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च से 28 मार्च क...