अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन हो रहा है। दो दिवसीय आयोजन सोमवार को बीएन इंटर कॉलेज में शुरू हुआ। बच्चों ने मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर के संयोजन में हो रही प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य डॉ शंकर कुमार चौधरी तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार यादव, नोडल शिक्षक, एआरपी, जिला व्यायाम शिक्षक, ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुधीर चतुर्वेदी दद्दा व अन्य मौजूद रहे। पहले दिन ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं 50 और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस...