शामली, फरवरी 16 -- प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में सात दिवसीय बेसिक और एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण किया गया। रविवार को क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लिलौन में विधिवत संचालित इस शिविर में जिला सचिव डा. हीरा सिंह, मनोज रावत एलओसी, रिहाना सुल्तान एलओसी (गाइड), सहायक स्टॉफ मोहित कुमार, उषा तोमर, गीता रानी डीओसी (गाइड) ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कर रहे हैं। शिविर में जनपद के विभिन्न कॉलेजों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए बेसिक और एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण दिया। अध्यापक और अध्यापिका यूनिट लीडर को सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त मेरठ मयंक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड के जीवन में अनुशासन और समय का बहुत महत्व होता है। वे समयबद्ध होक...