बोकारो, जून 27 -- मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बेसिक ऑफ़ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक्स विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बोकारो इस्पात संयंत्र के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी के सपोर्ट से किया जा रहा है। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक जे वी शेखर , सीजीएम नीता बा, देवश्री रानी टोप्पो व संकाय के रूप में सीआरएम-3 विभाग के विशांत कुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रबन्धक जय नारायण यादव ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। सीजीएम जे वी शेखर ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा रेक्सरोथ हाइड्रोलिक्स प्रशिक्षण किट ऊर्जा कुशल हाइड्रोलिक प्रणाली है जो शक्ति को अनुकूलित करने के लिए सिंट्रोनिक्स परिवर्तनीय गति ड्राइव और गतिज बफरिंग को...