रामगढ़, दिसम्बर 12 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय कलश बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार को रामगढ़ टैक्स प्रैक्टिस्नर एसोसिएशन और द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 'बेसिक ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद सेमिनार का संचालन आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रांची की सीए सावित्री ने बताया कि आधुनिक कर प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में एआई न केवल जटिल टैक्स प्रक्रियाओं को सरल बनाता है, बल्कि त्रुटियों को घटाकर कार्यक्षमता भी बढ़ाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को एआई के व्यावहारिक उपयोग, इसके लाभ और आवश्यक सावधानियों की जानकारी विस्तार से दी। रा...