मुरादाबाद, मई 14 -- मुरादाबाद। सरकारी विद्यालय की बदहाली सिर्फ इसलिए ही है कि ढिंढोरा भले पीटा जाए पर काम समय से नहीं हो पाता। परिषदीय विद्यालयों में घटते बच्चे भी इसी का संकेत देते हैं। शैक्षिक सत्र शुरू हुए 44 दिन से ऊपर हो गए और अब तक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पुस्तकें नहीं मिल पाई हैं। वहीं कक्षा चार से आठ तक के भी शत प्रतिशत बच्चों के हाथों में किताबें नहीं पहुंचीं। माना जा रहा है कि कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को मई के आखिरी तक ही किताबें उपलब्ध हो पाएंगी। जिले के 1401 परिषदीय विद्यालयों के एक लाख 47 हजार छात्र-छात्राओं तक मुफ्त पाठ्य पुस्तकें पहुंच जानी चाहिए थी। कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की किताबें जिले में काफी पहले आ चुकी थीं, लेकिन वे अभी तक स्कूलों में नहीं पहुंच पाई। कक्षा एक से तीन तक की किताबें एनसीईआरटी की होंगी,...