पटना, नवम्बर 29 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) के पूर्व महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी को आईसीसी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डॉ. चौधरी को यह पुरस्कार उन्हें सिविल इंजीनियरिंग, कंक्रीट टेक्नोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य और आपदारोधी तकनीक को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो तक पहुंचाने के लिए दिया गया है। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. चौधरी आईसीसी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बिहार के पहले अभियंता हैं। डॉ. चौधरी ने भवन, सड़क एवं पुल की भूकंपरोधी क्षमता बढ़ाने, पर्यावरण के अनुकूल तकनीक को अपनाकर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे अनेकों ऐसे अभिनव कार्य किये हैं जो समाज, राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण य...