किशनगंज, सितम्बर 21 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के खगड़ा में अब बेसहारा बुजुर्गों की ज़िंदगी में नया सवेरा आने जा रहा है। नगर परिषद किशनगंज के अधीन, नगर विकास विभाग की पहल पर "मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल" का शुभारंभ किया गया है। इस आश्रय स्थल में 50 निराश्रित बुजुर्गों के लिए रहने, खाने और मनोरंजन की व्यापक व्यवस्था की गई है, जो उन्हें न केवल सुरक्षित आवास देगा बल्कि एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेगा। सेवा और सम्मान का संगम है वृद्धजन आश्रय स्थल मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल सरकार की एक सराहनीय पहल है, जो समाज के सबसे अनुभवशील लेकिन उपेक्षित वर्ग बुजुर्गों को गरिमामय जीवन की सौगात दे रही है। किशनगंज के खगड़ा में इसकी शुरुआत एक नई उम्मीद की तरह देखी जा रही है, जिससे आने वाले समय में न सिर्फ बुजुर्गों का जी...