मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बेसहारा बच्चों व किशोर-किशोरियों को गरिमापूर्ण पहचान मिलेगी। इसके लिए सर्वे कराकर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। यह सर्वे शहर की गलियों, गांवों, रेलवे स्टेशनों, अनाथ आश्रमों, बाल व पर्यवेक्षण गृह में कराया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 26 मई 26 जून तक यह सर्वे अभियान चलेगा। 27 जून से पांच जुलाई तक चिन्हित बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर एक कमेटी बनाई गई है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्वेता कुमारी सिंह ने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। 'साथी प्र...