मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गलियों और रेलवे स्टेशनों पर भटकने वाले और अनाथ आश्रमों तथा बाल गृहों में रह रहे बेसहारा बच्चों, एवं किशोर-किशोरियों को चिह्नित करने के लिए टीम गठित की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी के नेतृत्व में गठित इस टीम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, आधार फैसिलेशन सेंटर के जिला समन्वयक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला महिला व बाल कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय व बाल एवं पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक को शामिल किया गया है। बेसहारा बच्चों को चिह्नित करने को लेकर 26 मई से 26 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें बच्चों व 18 वर्ष आयु से कम के किशोर-किशोरियों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। पारा लीगल वालेंटियर, पैनल अधिवक्ता, आंगनबाड़ी सेविका, आशा व कॉलेज के छात्र इस अभिय...