भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बेसहारा, उपेक्षित और संकट में फंसे बच्चों के लिए अब साथी का सहारा होगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर वैसे बच्चों की मदद के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई है जिसका नाम साथी रखा गया है। उक्त कमेटी के संचालन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी ने अपने चैंबर में बैठक की। इस दौरान बताया गया कि उक्त कमेटी प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में 27 जून से पांच अगस्त तक असहाय बच्चों को चिह्नित कर उनका आधार नामांकन कराएंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। डालसा सचिव के साथ बैठक के दौरान बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, डीएसपी मुख्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकार, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक, बालिका गृह के अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक व...