महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में मां-बाप दोनों या इसमें से किसी एक को खोने वाले बेसहारा बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना या स्पॉन्सरशिप योजना के तहत हर माह आर्थिक मदद दिलाने की पहल तेज हो गई है। डीएम अनुनय झा के निर्देश के बाद जिला प्रोवेशन विभाग, जिला पंचायती राज विभाग व समाज कल्याण विभाग ने मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है। बेसहारा बच्चों की जानकारी एकत्र करने के लिए राजस्व, पूर्ति, बेसिक शिक्षा, कारागार, प्रोवेशन, दिव्यांगजन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिले में 736 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप योजना के तहत आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 669 बच्चे व स्पॉन्सरशिप योजना के तहत...