कटिहार, मई 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उपेक्षित, संकटग्रस्त और बेसहारा बच्चों के जीवन में नई उम्मीद जगाने के उद्देश्य से शनिवार को वृहद आश्रय गृह साथी समिति के सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमलेश सिंह, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, सिविल सर्जन जितेन्द्रनाथ सिंह, समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश सहित कई विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बालिका गृह के इकाइयों का किया निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआ...