मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गलियों, रेलवे स्टेशनों पर भटक रहे, अनाथ आश्रमों, बाल एवं पर्यवेक्षण गृहों में रह रहे बेसहारा बच्चों तथा किशोर-किशोरियों की पहचान में सहयोग के लिए शुक्रवार को नगर निगम के पार्षदों की बैठक बुलाई गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर एडीआर भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सचिव जयश्री कुमारी ने की। उन्होंने पार्षदों को बताया कि 26 मई से 26 जून तक बेसहारा बच्चों व किशोर-किशोरियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चों की पहचान कर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने सभी पार्षदों से इस अभियान को सफल करने में सहयोग देने की अपील की। इसके अलावा बाल-विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने व ऐसे मा...