छपरा, जुलाई 4 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और बिहार राज्य विधिक प्राधिकार की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम बृजेश कुमार ने कोर्ट कैम्प्स में शुक्रवार को अहम बैठक की। नालसा की योजना साथी अभियान को शत प्रतिशत लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बेसहारा बच्चों की पहचान करना और उन्हें कानूनी पहचान दिलाना है ताकि उन्हें सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार मिल सके। यह अभियान बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करेगा। सर्वप्रथम हम लोगों को बच्चों की पहचान(आयु शून्य से 18 साल)करने की आवश्यकता है। हम सभी का मुख्य उद्वेश्य है कि जो बच्चा अनाथ है, बेसहारा है। उसका आधार कार्ड नहीं बना है उन्हें ...