फरीदाबाद, अप्रैल 17 -- नूंह। नूंह में बेसहारा पशुओं की पहचान और देखरेख के लिए प्रशासन बड़ा कदम उठाएगा। आवारा पशुओं की ईयर टैगिंग कर उन्हें 12 अंकों वाला यूनिक नंबर दिया जाएगा, ताकि उनकी सही पहचान और देखभाल सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गुरुवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह आदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि नूंह जिले की सड़कों, बाजारों और शहरों में आवारा पशु नहीं घूमने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बेसहारा पशुओं के लिए उचित और प्रभावी व्यवस्था की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अगर कोई पशुपालक दूध निकालने के बाद पशु को खुले में छोड़ता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पशुओं की तस्करी या हत्या की सूचना मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले की सभी अपंजीकृत गौशालाओं को जल्द पंजीक...