सहारनपुर, सितम्बर 11 -- नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने इंसानियत का परिचय देकर एक बेसहारा परिवार को बसाने का नेक कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मोहल्ला गुजरान में मकान की छत गिरने के मलबे में दबकरएक युवक अफसरून की मौत हो गई थी। मजदूरी कार्य करके परिवार की रोजी रोटी कमाने वाले इकलौते अफसरून की मौत के बाद जहां उसकी पत्नी और 3 छोटे बच्चों के सिर से पति ओर पिता का सहारा उठ गया था। वही उनके मकान की छत गिर जाने के से अब उनके पास सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं बची थी। अब काजी नोमान मसूद ने सहायता के हाथ आगे बढाकर परिवार की मदद करने का जिम्मा उठाने की बात कही है। सभासद हारून के अनुसार नोमान मसूद ने अफसरून के मकान की टूटी छत को बनवाने ओर उसके परिवार के लिए जीवन यापन करने के लिए राशन आदि की व्यवस्था कराने के साथ ही अफसरून के प...