मऊ, अक्टूबर 10 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक परिवर्तन के महानायक कांशीराम की पुण्यतिथि अंबेडकर स्थल पर विधायक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने वाले मान्यवर कांशीराम बेसहारा जातियों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंत में बिना कोई राजनैतिक लाभ लिए अपने शरीर को हमेशा के लिए त्याग दिए। कहा कि कांशीराम ने दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक जातियों को राजनैतिक दिशा देने का काम किया। उन्होंने यह संदेश दिया कि दबी, कुचली जातियां भी सरकार बना सकती है और चला सकती हैं। दलित, शोषित समाज के उत्थान के लिए घर बार छोड़कर मिशन पर निकल पड़े। अंत तक संघर्ष करते रहे 1991 में इटावा से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोक सभा में आव...