गंगापार, मार्च 9 -- बड़ी संख्या में भटक रहे बेसहारा गोवंश किसानों और राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रात के समय में खेतों में धावा बोलकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। गोवंश दिन में सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोग बार-बार जिम्मेदार अधिकारियों से बेसहारा गोवंश से निजात दिलाने के लिए तहसील दिवस व संबंधित विभाग से मांग कर रहे हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मेजा तहसील क्षेत्र के दसौती, सिरहिर, डिघलो, बड्डिहा, गोपालपुर, सिंहपुर, जोरा, ककराही, गड़ेरिया, पिपरांव, मोजरा, पटेहरा सहित कई अन्य गांवों में किसान रातों में जागकर गेहूं, चना, सरसों, सहित अन्य फसलों की रखवाली करने में जुटे हुए हैं। आलम यह है कि एक गांव के किसान बेसहारा गोवंशों को दूसरे गांव की तरफ खदेड़ देते हैं तो, दूसरे गांव के किसान गोवंशों को अन्य गांव क...