बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता जनता दल यूनाइटेड प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने लखनऊ में नगर विकास, नगरीय रोजगार, ऊर्जा एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। बांदा की बेसहारा, पीड़ित और उपेक्षित महिलाओं की दयनीय स्थिति को लेकर मांग-पत्र सौंपा। बताया कि जनपद में अनेक महिलाएं हैं, जिनके पास न रहने की व्यवस्था है, न रोजगार का साधन और न ही स्वास्थ्य या शिक्षा की कोई गारंटी। ऐसी महिलाओं के लिए महिला आश्रय गृह की स्थापना, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...