नोएडा, फरवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में लोग लीकेज की समस्या से परेशान हैं। सोसाइटी के बेसमेंट में जगह-जगह से पानी टपक रहा। इससे लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। निवासियों ने बताया कि बेसमेंट में लीकेज की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच रहा। वहीं, संक्रमित बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। लगातार पिलर में लीकेज की समस्या से कई जगह पर प्लास्टर भी छूटकर नीचे गिर चुके। वहीं, पानी के कारण लीकेज की समस्या के कारण पिलर में जंग लग गया है। इससे इमारत के कमचोर होने का खतरा बना हुआ है। इसे लेकर मेंटेनेंस प्रबंधन से शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...