गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- गाजियाबाद। विजय नगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में शनिवार रात करीब दो बजे मकान के बेसमेंट में बने गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग में काफी सामान जल गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 1.57 बजे अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति ने नगर कोतवाली स्थित फायर स्टेशन पर सूचना दी कि प्रताप विहार सेक्टर-12 स्थित जीन ज्योति हॉस्पिटल के पास एक मकान के बेसमेंट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली फायर स्टेशन के एफएसओ दमकल की तीन गाड...