नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी के बेसमेंट में पिलर से पानी रिसाव ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का आरोप है कि लीकेज के कारण पिलर की मजबूती कमजोर हो रही है। वहीं, बिल्डर प्रबंधन से शिकायत करने पर अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। सोसाइटी में रहने वाले सौरभ ने बताया कि निराला स्टेट के फेज वन के बेसमेंट में करीब 84 पिलर से लगातार पानी निकल रहा है, जो कि लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पिलर से पानी निकालने के कारण उसकी मजबूती भी कमजोर हो रही है, जिसको लेकर कई बार बिल्डर प्रबंधन से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान करने के लिए कुछ नहीं किया गया। लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। साथ ही, पानी निकलने के कारण बेसमेंट में भर रहा है, जिससे...