नोएडा, अगस्त 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के बेसमेंट में शुक्रवार को पानी का पाइप फटने के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप में से मलबा निकालकर गाड़ी के ऊपर गिर गया, जिसे गाड़ी का शीशा टूट गया। वहीं, लोगों का आरोप है कि यह मेंटेनेंस प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। सोसाइटी में रहने वाली अर्चना ने बताया कि उनके गाड़ी बेसमेंट में पिलर के पास पार्किंग एरिया में खड़ी हुई थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे पिलर पर लगे पानी का पाइप फट गया, जिसमें से मलबा नीचे गिरने लगा। मालवे में पत्थर व कंकड़ इत्यादि चीज थी, जो कि सीधा उनकी गाड़ी के ऊपर गिरी, जिससे गाड़ी की छत और पीछे का शीशा टूट गया। बेसमेंट में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उन्हें फोन कर इस बात की सूचना दी। तब जाकर उन्होंने अपने वाहन को वहां हटाया। उन...