नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी में निवासी कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सोसाइटी के बेसमेंट में कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। यह लोगों की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। निवासियों ने बताया कि परिसर में हजारों निवासी रहते हैं। बेसमेंट में लोगों का गाड़ी खड़ी करना भी मुश्किल हो रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट में हर जगह लावारिस कुत्ते बैठे रहते हैं। कुत्ते जाकर गाड़ियों के ऊपर बैठ जाते हैं और गंदा करके चले जाते हैं। गेट और छत और अन्य स्थानों पर स्क्रैच लगा देते हैं। कई बार लावारिस कुत्ते उन पर हमला भी कर देते हैं। इसे लेकर लगातार प्रबंधन से शिकायत की जा रही है, पर सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...