नोएडा, मई 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में कचरे की बदबू से लोग परेशान है। आरोप है कि बेसमेंट में कई दिनों से कूड़ा एकत्रित हो रखा है, जिसकी साफ सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में उसकी बदबू पूरी सोसाइटी में फैल रही है। सोसाइटी में रहने वाले मयंक गुप्ता ने बताया कि बेसमेंट के अंदर गार्बेज एकत्रित किया जाता है। जहां से सफाई कर्मचारी उसे उठाकर ले जाते हैं, लेकिन कई दिनों से सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे को नहीं उठाया जा रहा है, जिसके कारण पूरी सोसाइटी ग्राउंड फ्लोर पर बदबू रहती है। वहीं, पिछले दो दिनों से यह बदबू अधिक बढ़ गई है, जो कि ऊपर छठी मंजिल तक लोगों को आ रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग अपने फ्लैटों की खिड़की नहीं खोल पा रहे हैं। साथ ही पार्क में बच्चों का खेलने सहित शाम के स...