रांची, जून 23 -- रांची। अपर बाजार स्थित स्वामी श्रद्धानंद रोड में बेसमेंट निर्माण में अनियमितता के कारण कई मकानों को नुकसान व जानमाल का खतरा है, जिसे लेकर कई पीड़ित लोगों ने उपायुक्त से सोमवार को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है। इस संबंध में एक पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि मेरे मकान के पीछे वाले हिस्से में बिल्डर द्वारा बेसमेंट निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बेसमेंट निर्माण के लिए आसपास के मकान से लगभग पांच फीट की दूरी छोड़कर लगभग 30 फीट गड्ढा किया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण आसपास की मिट्टी का कटाव होने लगा है, जिसके कारण मकान को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मकान में कई परिवार के लोग रहते हैं। अगर मकान को नुकसान हुआ तो जान-माल का खतरा हो सकता है। उन्होंने उपायुक्त से इस संबंध में तुरंत क...